पाण्डव तो बड़े धर्मात्मा हैं; अतः उन्हें युद्ध नहीं करना चाहिये था। परन्तु वे भी युद्ध के लिये रणभूमि में आ गये?
The Pandavas are great religious souls; So they should not have fought. But they also came to the battlefield for war, why?
कोई भी काम करना हो तो वह धर्म को सामने रखकर ही करना चाहिये। प्रत्येक कार्य सबके हित की दृष्टि से ही करना चाहिये, केवल अपने सुख-आराम-की दृष्टि से नहीं; और कर्तव्य-अकर्तव्य के विषय में शास्त्र को सामने रखना चाहिये (गीता 16। 24)। पाण्डवों में धर्म की मुख्यता थी। उनका ऐसा भाव था कि हम चाहे जैसा जीवन-निर्वाह कर लेंगे, पर अपने धर्म में बाधा नहीं आने देंगे, धर्म के विरुद्ध नहीं चलेंगे। इस बात को लेकर महाराज युधिष्ठिर युद्ध नहीं करना चाहते थे। परन्तु जिस माँ की आज्ञा से युधिष्ठिर ने चारों भाइयों सहित द्रौपदी से विवाह किया था, उस माँ की आज्ञा होने के कारण ही महाराज युधिष्ठिर की युद्ध में प्रवृत्ति हुई थी अर्थात् केवल माँ के आज्ञा-पालनरूप धर्म से ही युधिष्ठिर युद्ध की इच्छावाले हुये हैं। तात्पर्य है कि दुर्योधन आदि तो राज्य को लेकर ही युयुत्सु थे, पर पाण्डव धर्म को लेकर ही युयुत्सु बने थे।
If any work has to be done, it should be done keeping religion in front. Every work should be done from the point of view of everyone's interest, not only from the point of view of one's own happiness and comfort; And about duty-non-duty, the scripture should be kept in front (Gita 16. 24). Religion was the main thing in the Pandavas. He had such a feeling that we will lead our life however we want, but will not let any obstacle come in the way of our religion, will not go against religion. Maharaj Yudhishthira did not want to fight on this matter. But due to the order of the mother by whose order Yudhishthira had married Draupadi along with all four brothers, it was because of that mother's order that Maharaja Yudhishthira had a tendency to fight, that is, Yudhishthira has the desire to fight only by following the mother's orders. It means that Duryodhana etc. were bellicose only for the state, but the Pandavas became bellicose only for the religion.
-------------
युयुत्सु (Adjective)
शब्द युयुत्सु एक विशेषण है जो क्रिया की जड़ "युध" (लड़ाई, मजदूरी युद्ध) के वांछनीय स्टेम से बना है, जिसका अर्थ है "लड़ाई की इच्छा, बेलिकोज़ (Bellicose)।
Bellicose: demonstrating aggression and willingness to fight.
- लड़ाकू
No comments:
Post a Comment